51+ Wada Shayari in Hindi (वादा शायरी) Jhoota Wada Shayari

क्या आप Wada Shayari ढूंढ रहे है? अगर हाँ, तो आज में इस लेख के माध्यम से आपके साथ Best Wada Shayari in Hindi शेयर करने वाला हु जिसे आप नीचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है और एक क्लिक में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है. तो दोस्तों आशा करता हु की यह सभी वादा शायरी आपको पसंद आएगी।

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%201

Wada Shayari in Hindi

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता..!!

वादा है ना छूटेगा कभी साथ हमारा
रहेगा हमेशा हाथों में हाथ तुम्हारा..!!

हर वादा तूने हंसकर तोड़ दिया,
दिल मेरा खिलौना समझकर तोड़ दिया…!!

Also, Check Out:

Shailesh Lodha Maa Kavita

Papa Shayari in Hindi

Gulzar Shayari in Hindi

Yaad Shayari in Hindi

Dard Bhari Shayari Status

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%202

वादा Shayari in Hindi

है शाम को मिलने का वादा किसी का,
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए..!!

दूर जाना हैं तो जाओ मत गिनाओ मजबूरियां अपनी,
हमें तो अपना एक एक वादा याद आज भी हैं..!!

किया जो वादा, तुम कभी ना भुलाना
मोहब्बत में हमें अब कभी ना रुलाना..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%203

क्या हुआ तेरा वादा शायरी

मैं तुम्हारी यादों मैं हमेशा
तुम्हारे साथ रहूंगा ये वादा है मेरा..!!

ए खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे…
किसी ने बुरे वक्त में साथ आने का वादा किया है..!!

तुझसे वादा मैं आज करता हु..
की मैं सरे वादे निभाऊंगा..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%204

झूठा वादा शायरी

आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए..!!

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता…!!

तुमसे ही मेरा ये वादा है,
तुम्हें ही पाने का इरादा है…!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%205

वादा निभाना शायरी

प्यार की अहमियत ना समझते हैं
लोग झूठे वादे अक्सर किया करते हैं..!!

जिससे वादा करो वो पूरा करो
हमेशा अपने किये हुए Wada की इज़्ज़त करो..!!

पल भर का भरोसा
नहीं है जिंदगी का,
मैं तुमसे उम्र भर का
वादा कैसे करूं..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%206

वादा नहीं विकास करेंगे शायरी

वादा कोई किया भी नही,
क़सम कोई खाई भी नही,
ये भी नहीं के तुझे भूल गए,
याद मगर तेरी आई भी नही…!!

Wada है हमारा ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमे भूल कर, ले आयेंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा..!!

क्यों वादा करके निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं…!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%207

Jhoota Wada Shayari in Hindi

मुझे यह यकीन दिलाओ के मुझे याद रखोगे,
मेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं..!!

प्यार करना सदा मुझसे,
सिर्फ यही वादा मांगू तुमसे..!!

हर बार मैं लड़ूंगा
ये इरादा ना था,
हर बार मैं पुकारूं
ये वादा ना था..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%208

Pyar Me Wada Shayari

जाने खुदा ने किस्मत मेरी क्या लिखी है,
अब तो जिंदगी तुम्हारे वादे पर टिकी है…!!

वो दिन याद है मुझे जब बैठ तेरे से हर वादा किया,
तुमने मगर आधा किया मैने हद से ज्यादा किया…!!

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%209

2 Lines Wada Shayari in Hindi

मेरे लफ्ज मेरे दिल कि तहरीरें हैं,
क़सम उठाओ के इनको कभी जलाओगे नहीं…!!

मोहब्बत करना भी ज़रूरी है और जताना भी,
वादे अगर किये किसी से तो ज़रूरी है उन्हें निभाना भी…!!

चाहत से फिर तुम कभी ना मुकरना,
वादा किया तो उससे ना बिछड़ना..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%2010

Love Wada Shayari in Hindi

क्यों वादा करके
निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर आग फिर वो
बुझाना भूल जाते हैं..!!

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता..!!

दस्तक की उम्मीद पे
यारों कब तक जीते हम,
कल का वादा करने
वाले मिलने आये बरसों बाद..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%2011

Kya Hua Tera Wada Shayari in Hindi

है शाम को मिलने का वादा किसी का,
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए..!!

पल भर का भरोसा
नहीं है जिंदगी का,
मैं तुमसे उम्र भर का
वादा कैसे करूं..!!

एक उम्र गुज़र जाती है यार निभाने में,
लिखने बैठो तो दो अक्षर का वादा है…!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%2012

Dosti Wada Shayari

लाख बार भी चाहा तो भी ये जान निकलती नही,
वो लौट के आने का वादा जो कर गए है…!!

मोहब्बत करना भी ज़रूरी है
और जताना भी,
वादे अगर किये किसी से
तो ज़रूरी है उन्हें निभाना भी..!!

प्यार की अहमियत ना समझते हैं,
लोग झूठे वादे अक्सर किया करते हैं…!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%2013

Wada Shayari in Hindi

ऐसी कर दी है सनम तुमने मेरी ये हालत,
हाल-ए-दिल किसी को सुना न पाउँगा,
तुझसे किया है वादा तभी मजबूर हूँ,
इसी लिए खुद को मैं मिटा न पाउँगा..!!

अपनी जान देकर भी चाहेंगे तुम्हें,
वादा करते हैं कभी ना भूलेंगे तुम्हें…!!

तुम्हारी जुदाई का जहर पी रहा हूं
बस एक वादे के खातिर जी रहा हूं..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%2014

Girlfriend Wada Shayari in Hindi

वर्षो बाद उन्हें फिर से वो वादा याद आ गया,
मुझको देखा मुस्कुराया और खुद ब खुद बाहों में समां गया…!!

तेरी खातिर छोड़ आई हूं सारा जमाना..
प्यार का वादा पिया मेरे, जरूर निभाना..!!

हर वादा पूरा करना
भी एक वादा होता है,
किसी से इश्क़ करके न
बताना भी इश्क़ होता है..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%2015

Boyfriend Wada Shayari in Hindi

जाने खुदा ने किस्मत मेरी क्या लिखी है
अब तो जिंदगी तुम्हारे वादे पर टिकी है..!!

साथ निभाने का उनका वो जो वादा था,
शब्दों से पूरा मगर इरादों से आधा था..!!

एक उम्र गुज़र जाती है
यार निभाने में,
लिखने बैठो तो दो
अक्षर का वादा है..!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%2016

Heart Broken Wada Shayari

तुमसे ही रूठेंगे और
तुमको ही मनायेंगे,
हमेशा साथ रहने का
हम वादा निभायेंगे..!!

हर वादे की तुमने आज लाज रख दी
इश्क़ की तूने सभी हदें आज पार कर दी..!!

मुझे यह यकीन दिलाओ के मुझे याद रखोगे,
मेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं…!!

Wada%20Shayari%20in%20Hindi%2017

Sad Wada Shayari

मैं इंतजार ही करता रह गया,
उन वादो के पूरा होने का,
जिनको वो भुल चुकी थी..!!

मोहब्बत का वादा हम भी करते हैं,
अगर तुम साथ देने का वादा करो..!!

पल पल की जिन्दगी के वादा है तुझसे,
जिन्दगी भर साथ निभायेंगे ये वादा है तुझसे…!!

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और मुझे आशा है कि आपको यह लेख मददगार लगा होगा। इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories