वक़्त की कीमत को समझने वाले जीवन में हमेशा आगे बढ़ते है और जो लोग वक़्त की कीमत को समझ नहीं पाते वो अंत मे खेद महसूस करते है। नमस्कार दोस्तों, आज मैं लेकर आया हूं वक्त से संबंधित शायरियां और कोट्स जो महान लेखकों द्वारा लिखी गई है। दिन में 24 घंटा तो सभी के पास होते हैं और आपका भविष्य इन्हीं 24 घंटों पर निर्भर करता है कि आप अपने पूरे दिन में क्या कार्य करते हैं और कितनी कुशलता से करते हैं। इन Waqt Shayari in Hindi को पढ़कर आपको समय के महत्व का पता चलेगा।
जो इंसान समय के साथ चलता है वही जीवन में आगे बढ़ता है और इसलिए यह Waqt Shayari को साझा करते हुए मुझे आपसे यही उम्मीद है कि आप अपने समय का सही उपयोग करें और जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे।
Table of Contents
Waqt Shayari
वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए,
तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए..!!
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुजर जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं..!!
अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो..!!
Waqt Shayari Hindi
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है
समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं..!!
सोचा वक़्त से कुछ सौदे कर लूं,
मुझे क्या पता था की उसकी कीमत
बचपन की नादानियां होगी..!!
लगा कर हमे आदत अपनी इस मोहब्बत की अब,
कहते हो दूर रहो हमसे मेरे पास वक़्त नही अब..!!
Waqt Shayari 2 Lines
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं,
जैसा भी हो गुजर जाता हैं..!!
जनाब वक़्त वक़्त की बात होती है
कोई कह जाता है तो कोई सह जाता है..!!
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले..!!
Waqt Shayari Image
वक़्त तो लगेगा साहिब टूटे दिल को सँभालने में,
इश्क़ तो नहीं हर चीज़ जो एक पल में हो..!!
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी..!!
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है..!!
Waqt Shayari Attitude
समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है..!!
आँखों की नमी बढ़ गई,
बातों के सिलसिले कम हो गए,
जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है,
बुरे तो हम हो गए..!!
अभी तो थोड़ा वक्त है उनको आजमाने दो,
रो रोकर पुकारेंगे हमे हमारा वक्त आने दो..!!
Waqt Shayari Status
वक़्त लगता है खुद को बनाने मे,
इसलिए वक़्त बर्बाद मत करो किसी को मानाने में..!!
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना
हर ek चीज की कीमत बताने लगते हैं..!!
वक़्त का पहिया कलाईयों पे बांध लेने से कुछ नहीं होगा जनाब,
उसके साथ चलके उसको आजमाना भी पड़ता है..!!
Waqt Ki Awaz Shayari
आँखो में यु समन्दर लिए किनारे कि तलाश में हूँ,
इस वक्त को वक्त देकर वक्त पाने कि आस में हूँ..!!
वक़्त मिले गर तो थोड़ा हिसाब
भी कर देना ऐ जिंदगी,
ये बिना पगार की नौकरी अब
मुझसे नहीं होगी..!!
कभी हाथों में उसका हाथ था,
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था..!!
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,
वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है..!!
Acha Waqt Aayega Shayari
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपनों से दूर होना..
लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है.
इस वक़्त का मारा हु जनाब,
वक़्त पलटने की राह देख रहा हूं,
कभी मै भी शेर था अपने उस जंगल का,
पर आज वक़्त का शिकार हो गया हूं..!!
काश इस गुमराह दिल को ये मालूम होता कि,
मोहब्बत उस वक्त तक ही दिलचस्प होती है
जब तक नहीं होती है..!!
Ek Waqt Aayega Shayari
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक्त ने,
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानियां ले गया..!!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है..!!
मेरे नज़रिए से तेरा नज़रिया कुछ अलग सा था,
मुझे ज़िन्दगी और तुझे सिर्फ वक़्त गुज़ारना था..!!
Apna Waqt Aayega Shayari
वो खूबसूरत बचपन सबको याद आता है,
जो वक्त के साथ यु बीत जाता है..!!
ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए वक्त कम है फरमाइश लम्बी हैं,
झूठ-सच, जीत-हार की बातें छोड़िये दास्तान बहुत लम्बी है..!!
पता नहीं क्यूँ वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त था वो पलट कर सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है..!!
Waqt Ki Ahmiyat Shayari
वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है,वक़्त
के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है..!!
उस वक्त इंतजार का आलम ना पूछिए,
जब कोई बार बार कहे आ रहा हूं में..!!
आइस क्रीम खाते वक़्त गुज़रा,
या तेरे रूठ जाने पर गुज़रा,
जो भी वक़्त तेरे साथ गुज़रा,
कसम से खूबसूरत गुज़रा..!!
Waqt Par Attitude Shayari
दोनों ने ही मिल कर मुझे बर्बाद किया,
वक़्त और तक़दीर की क्या खूब सांझेदारी रही..!!
वो वक़्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है..!!
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना,
लेकिन समय सबको मजबूर कर देता हैं..!!
Waqt Shayari in Hindi 2 Line
किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त आपसे,
क्योंकि ना आप मेरे ओर ना ही वक्त मेरा..!!
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते
तो अपनों में छुपे गैर,
और गैरों में छुपे हुए अपने
कभी नजर नही आते..!!
समय की रफ़्तार रुक गयी होती,
शरम से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती..!!
Waqt Shayari in Hindi Images Download
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी..!!
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है..!!
वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में,
पर सादिया लग जाती है एक रिश्ता भूलने में..!!
Waqt Shayari in Hindi Text
वक़्त का किसी से कोई बैर नहीं
लोग ही खुद वक़्त से बातें बिगाड़
कर बुरे वक़्त को न्योता देते हैं..!!
ये वक्त गुजरता रहता है,
इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब,
वक्त खुद चीख कर कहता है..!!
तो क्या हुआ गर महंगे खिलौने के लिए जेब में पैसे नहीं,
मैं वक्त देता हूँ मेरे बच्चों को जो अमीरों को मयस्सर नहीं..!!
Sahi Waqt Shayari
हर वक्त दिल को जो सताए ऐसी कमी है तू,
में भी ना जानू की इतनी क्यू लाज़मी है तू..!!
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है..!!
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है..!!
Waqt Shayari Sad
महंगी घड़ी खरीद रहे हो तो बता दुं जनाब,
घड़ी वक्त बताती है बदलती नहीं..!!
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं..!!
Sad Waqt Shayari in Hindi
जैसे दो मुल्कों को इक सरहद अलग करती हुई,
वक़्त ने ख़त ऐसा खींचा मेरे उस के दरमियाँ..!!
ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने की
ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है..!!
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है..!!
Waqt Shayari Love
वक़्त की सितम कुछ ऐसी छाई,
दूर गए वो और आँख मेरी भर आई..!!
सुनो कभी तोहफे में घड़ी दी थी तुमने,
अब जब भी देखती हूं तो यही ख्याल आता है,
काश तुम थोड़ा वक़्त भी देते..!!
इश्क़ का लम्हा महज़ एक वक़्त का फ़साना है,
और वक़्त की तो फ़ितरत ही बदल जाना है..!!
Bura Waqt Shayari
ना ही वक्त हमारा ही सका ओर ना ही हम वक्त के,
फिर उनसे क्या ही उम्मीद की जाए..!!
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया
गुजरा हुआ समय बहुत कुछ सिखा कर चला गया,
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं,
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया..!!
वक्त बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं.
Waqt Shayari Quotes
जनाब सब कुछ तो था उनके पास,
काश कुछ वक्त भी होता हमारे लिये उनके पास..!!
चेहरा ओ नाम एक साथ आज न याद आ सके,
वक़्त ने किस शबीह को ख़्वाब ओ ख़याल कर दिया..!!
फुर्सत निकालकर आओ कभी मेरी महफ़िल में,
लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में..!!
Waqt Shayari
डर नहीं लगता मुझे इस रात के अंधेरे से,
ये तो वक़्त की पाबंद है, ढल ही जाएगी..!!
जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम
बनाना सीख लो,हारना तो है एक दिन मौत
से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो..!!
वो वक्त सी थी जो गुजर गई,
और मैं यादों सा था जो ठहर गया..!!
Mushkil Waqt Shayari
समय हमेशा आपके साथ होता है,वह
बुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है..!!
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिस्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में..!!
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,
वक़्त के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे.
Waqt Ki Shayari in Hindi
हर बार वक्त को दोष देना ठीक नहीं हैं,
कभी कभी ये लोग ही बुरे होते हैं..!!
जाने क्यों लोग बैठे-बैठे सफलता की
आस करते हैं, इतने काम करने को होते हैं
फिर भी ना जाने क्यों Timepass करते हैं..!!
समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है..!!
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगाकभी ना सोचो,
क्या पता कल वक़्त ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे…
2 Lines Waqt Shayari in Hindi
वक्त की यारी तो
हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब
वक़्त बदले और यार न बदले..!!
वक्त से लड़कर अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा उसकी कबी ना सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी लकीर बदल दे..!!
Dhoka Status in Hindi – Dhoka Shayari in Hindi
Famous Romantic Shayari in Hindi – Best Romantic Quotes in Hindi
Best Friendship Quotes in Hindi (फ्रेंडशिप कोट्स) For Your Bestie
Inspirational Good Morning Quotes in Hindi With Images and Text
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi – हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
अपने दिन के हर पल के लिए जिम्मेदारी लेना मुश्किल है, खासकर जब आसपास इतनी बड़ी संख्या में रुकावटें हों। किशोरावस्था से ही, हमारे माता-पिता और शिक्षकों ने हमें ऊर्जा और धन को सराहनीय रूप से निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस लेख में, हम आपको एक छोटे से साइड प्रोजेक्ट के साथ समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के महत्व के बारे में बताएंगे। आज हम काम के माहौल में समय का सदुपयोग करने के महत्व पर चर्चा करेंगे।
आपके अभ्यास से संकेतित समय का प्रशासन इस आधार पर महत्वपूर्ण है कि वर्तमान कार्य कल कभी लाभ नहीं देगा। जैसा कि अधिकांश विद्वान कहते हैं, समयबद्धता प्रगति का नाम है। सकारात्मक रूप से अचूक रूप से जब कोई व्यक्ति शीघ्र हो जाता है, तो वह अपने दिए गए उपक्रमों को निभाते हुए कभी भी भ्रमित नहीं होगा। एक विद्यार्थी अपने दैनिक कार्यक्रम में ढेर सारे व्यायाम करता है।
यदि कोई छात्र इसके आसपास बैठता है तो इसका मतलब है कि वह अपनी परीक्षाओं के संबंध में लापरवाह है या उसके पास समय की निगरानी करने का सबसे धुंधला विचार नहीं है। तो आपको समय के महत्व के बारे में सोचना चाहिए और इसके संबंध में विशिष्ट होना चाहिए। आपको यह पता लगाना चाहिए कि समय की निगरानी कैसे करें। समय का सदुपयोग करना कुछ मुद्दों का समाधान है। हर किसी को समय की निगरानी करनी चाहिए और लगातार व्यस्त रहने के बजाय एक शांत दिन के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
Final Words
मुझे पूरी उम्मीद है कि ऊपर दिए गए Waqt Shayari in Hindi को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और यदि आपको यह वक्त शायरी पसंद आए तो अपने दोस्तों और मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी वक्त के महत्व का पता चल सके।