BEST 110+ Yaad Shayari in Hindi 2 Line | याद शायरी हिंदी में

हैल्लो दोस्तों आज हम आप सब के साथ शेयर करने जा रहे है याद शायरी दो लाइन इन हिंदी जिसे आप अपने खास दोस्तों, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को भेज सकते है और आप उन्हें एहसास दिला सकते है की आप उनको कितना याद करते है। जिसे हम दिल से याद करते है चाहे वो कोई भी अपना करीबी हो जैसे दोस्त हो या कोई परिवार का सदस्य हो एक ऐसा अनमोल रिश्ता होता है जिसे हमे सच्चे दिल से निभाना चाहिए।

जब हमे किसी अपने की याद आती है तो हम उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए Yaad Shayari in Hindi 2 Line का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है ताकि आप जिसे याद करते है उनको आप अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सके।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(1)

Yaad Shayari

मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(2)

Yaad Shayari in Hindi 2 Line

भूल जाएंगे हम याद तुम भी ना रखना,
मैं ठीक हूं फिक्र मेरी तुम भी ना करना।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा?

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है
दिल्लगी दोस्तों की शान होती है
दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना
असली दोस्त की पहचान होती है..!!

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(3)

Yaad Shayari in Hindi For Girlfriend

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।

ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।

भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,
काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(4)

GF ki Yaad Me Shayari in Hindi

तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।

एक ख्वाब एक ख्याल एक हकीकत है तू
ज़िंदगी में पाने वाली हर ज़रूरत है तू
जिसको रोज़ याद करने को दिल करे
अरे यार वही स्वीट सी मुसीबत है तू..!!

मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,
लेकिन ना चाहते हुए भी,
तू बारबार याद आ जाती है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(5)

Shayari in Hindi Dosti Yaad

ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।

दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
देकर होतो को कभी रुला न देना,
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना..!!

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गई वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी वो दोस्ती में,
सारी महफ़िल भूल गए वो दोस्ताना याद रहा।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(6)

Teri Yaad Shayari in Hindi

था जो याद कुछ-कुछ अब वो भी ना रहा,
पहले सा ज़िन्दगी अब तुझसे मोह भी ना रहा।

तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।

तुम्हें सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,
तुम्हें लिखा तो हर अल्फ़ाज महकता पाया।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(7)

Love Yaad Shayari in Hindi

तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।

बहुत रोयेगी जिस दिन मैं तुझे याद आऊंगा,
बोलेगी एक पागल था,
जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।

दूरियों की ना परवाह किया करो,
जब दिल चाहे याद किया करो,
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके,
हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो!

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(8)

Husband ki Yaad Shayari in Hindi

तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में।

इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है,
न चाहते हुए भी कोई शिद्दत से याद आता है!

खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव,
माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(9)

Aapki Yaad Aati Hai Shayari in Hindi

एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं,
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं।

उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे,
जो एक दिन मुरझा जायेंगे,
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो,
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे..!!

बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(10)

Shayari Dosti ki Yaad in Hindi

वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे थे दिन,
अब याद आ रहा है वाह वाह क्या थे वो दिन।

अब तो हमारी गलियों से
गुजरती नहीं यादें तुम्हारी,
लगता है इस शहर को
हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।

जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(11)

Yaad Rakhna Shayari in Hindi

मसला ये नहीं कि तुम याद आती हो,
बात ये है कि रूलाना ज़रुरी है क्या।

छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं।

तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं,
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(12)

Romantic Yaad Shayari in Hindi

तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से सो भी लेने दिया करो।

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज शराफत याद कर लिया करो वर्ना,
एक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे..!!

तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है,
क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(13)

Yaad Shayari in Hindi

फिर उसी की याद में दिल बेक़रार हुआ है,
बिछड़ के जिस से हुई शहर-शहर रुसवाई।

उनका वादा है के वो लौट आएंगे,
इसी उम्मीद पर हम जीए जायेंगे,
यह इंतज़ार भी उन्हीं की तरह प्यारा है,
कर रहे थे कर रहे हैं और किये जायेंगे..!!

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(14)

Dil se Yaad Shayari in Hindi

हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो।

इंतजार तो अब किसी का भी नहीं है,
फिर भी ना जाने क्यूँ पलट के देखने की आदत नहीं जाती।

कितने अनमोल होते हैं यह मोहब्बत के रिश्ते,
भी कोई याद न भी करे फिर भी इंतज़ार रहता है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(15)

Love Yaad Shayari in Hindi For Girlfriend

तू याद रख या ना रख,
तू याद है ये याद रख।

तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी है,
कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं। 

जीने की कुछ वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही, यादे तो होनी चाहिए।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(16)

Yaadein Shayari in Hindi

जो मै वक़्त बन जाऊं, तुम बन जाना लम्हा,
मै तुझ में गुज़र जाऊं, तू मुझ में गुज़र जाना ।

भले ही चले जाओ दूर हमसे,
तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है,
लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को,
दरवाजा इस दिल का खुला रखा है..!!

जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो!

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(17)

Shayari on Yaadein

याद करते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं।

न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके।

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(18)

Hindi Yaad Shayari

याद करते हैं तुमको बहुत ज्यादा,
तुम्हारे बिना जिंदगी है हमारे बिल्कुल आधा।

नजाने यह कैसी आदत-सी हो गयी है तुम्हारी,
तुम अभी गयी और अभी याद भी आ गयी तुम्हारी।

वो अपनी ज़िन्दगी में हो गए मसरूफ इतने कि,
किस-किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(19)

Yaadein Shayari

बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं..
रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हें
ख्वाबों में आके यूँ तड़पाया ना करो।

कभी यूँ भी हो कि बाज़ी पलट जाए सारी,
उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(20)

यादें शायरी दो लाइन

खौफ से लेते नहीं नाम कि सुन न ले कोई,
चुपके-चुपके हम तुम्हें याद किया करते हैं।

बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर,
हम टूट कर रोते हैं तेरी याद में अक्सर।

आरजू तमाम पिघलने लगी हैं,
लो और एक शाम फिर से ढलने लगी है,
हसरत-ए-मुलाकात का शौक है बस,
ये ज़िद भी तो हद से गुजरने लगी है!

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202%20Line%20(21)

Missing You Shayari in Hindi

तुमने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हमने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया।

तुझसे दूर जाने का इरादा ना था,
सदा साथ रहने का भी वादा ना था,
तुम याद ना करोगे ये जानते थे हम,
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे अंदाज़ा ना था..!!

दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे,
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे,
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी,
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे..!!

Also Read:

Best Friendship Quotes in Hindi

Mushkil Waqt Shayari in Hindi

Kiss Shayari in Hindi

Saree Quotes in Hindi 2023 – साड़ी पर स्लोगन

समाज सेवा पर शायरी – Charity, Help and Samaj Seva Shayari

Conclusion

दोस्तों कैसा लगा Yaad Shayari in Hindi 2 Line हमे नीचे Comment करके ज़रूर बताना। यदि आपके दिल में भी कोई यादें शायरी है तो उसे हमारे साथ ज़रूर साँझा करे अगर आप भी किसी अपने को याद कर रहे है तो आप उन्हें ये याद शायरी भेज कर अहसास दिला सकते है।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories