300+ Yaad Shayari in Hindi [याद शायरी] Yaadein Status 2022

Yaad Shayari in Hindi: चाहे पुरानी तस्वीरों को देखना हो या बचपन से किसी पसंदीदा जगह पर जाना हो या फिर अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की याद आ रही हो, यादें हमेशा हमारे चेहरे पर मुस्कान लाती हैं, चाहे फिर वो याद खुशी की हो या गम की हो। यही यादें हैं जो हमारे जीवन में बीते हुए अच्छे और बुरे समय की बातों को दोबारा जगा देते हैं। यदि आप भी किसी की याद में दुबे हुए है तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ कुछ बेहतरीन शायरों के द्वारा लिखे गए कुछ खूबसूरत पंक्तियों के बारे में बात करने वाला हु जिसे पढ़कर आपको अच्छा महसूस होगा।

आज के हमारे इस मुशायरे का विषय है “यादें” और किसी शायर ने बड़ा खूब कहा है की “वो कल जिसे हमने देखा नहीं, उसकी ख्वाहिश में जिंदगी दौड़ती चली जाती है, लेकिन वो कल जो बीत गया उसी की यादें आज को खूबसूरत बनती है”। यादों के बारे में दिल को छू लेने वाली कविताओं और उद्धरणों के हमारे संग्रह को देखें और इसका लुफ्त उठाए!

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi

Yaad Shayari in Hindi

माना कि तू ने मुझे भुला दिया जान-ए-जा,
मगर कभी तो मेरी याद में आँखें भीगा लिया कर।

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।

मसरूफ़ ज़िन्दगी में तेरी याद के सिवा,
आता नहीं है कोई मेरा हाल पूछने।

Also, Check Out:

Aukat Status in Hindi

Barish Shayari in Hindi

Kiss Shayari in Hindi

Breakup Quotes in Hindi

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%201

Yaad Shayari GF in Hindi

याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,
आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए
आपकी तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगी
क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी..!!

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा?

ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%202

Shayari Yaad in Hindi

न कोई छत्रछाया है,
न कोई मोह माया है,
बारिश से ज्यादा तो मुझको,
तेरी यादों ने भिगाया है।

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।

हर इंसान की अलग पहचान होती है,
मगर हमारी दोस्ती की अलग शान होती है,
हर किसी को नहीं करते हम याद ..
मगर जिस को करते हैं..उस में हमारी जान होती है.

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%20(30)

याद शायरी 2 लाइन

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

कोई कितना भी हिम्मत वाला क्यूँ ना हो साहिब
रुला ही देती है किसी खास इन्सान की कमी कभी कही !!

ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%203

Yaad Shayari in Hindi

मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,
लेकिन ना चाहते हुए भी,
तू बारबार याद आ जाती है।

ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।

कुछ सितारो की चमक नही जाती !
कुछ यादो की महक नही जाती !
कुछ लोगो से होता है ऐसा रिश्ता !
कि दुर रहकर भी उनकी महक नही जाती !!

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%204

याद शायरी लव

सोचा था कि मिटाकर सारी निशानियाँ,
चैन से सो जायेंगे,
बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा,
तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको। मिसिंग यू…

था जो याद कुछ-कुछ अब वो भी ना रहा,
पहले सा ज़िन्दगी अब तुझसे मोह भी ना रहा।

कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे,
कुछ उस ने भी बालों को खुला छोड़ दिया था।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%205

Hindi Yaad Shayari

उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।

जब भी कभी बीतें लम्हों की याद आएगी,
होंठ तो सी लेगें हम पर आँख तो भर आएगी।

तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%206

Sad Yaad Shayari

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।

हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल.. खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है.

सांस थम जाती है,पर जान नही जाती !
दर्द होता है हर पल,पर आवाज नही आती !
कितने अजीब लोग है इस जमाने मे !
कोई भुल नही पाता,किसी को याद तक नही आती !!

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%207

Yaad Shayari in Hindi For Girlfriend

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले..!!

जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।

सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह..!!

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%208

Yaad ki Shayari

Sarhadein Tod Ke Aa Jati Hai Kisi Panchhi Ki Tarah,
Ye Teri Yaad Hai Jo Bantati Nahi Mulkon Ki Tarah..!!

Yaad Shayari in Hindi | Yaad Shayari
उसकी याद आई है,
साँसे जरा आहिस्ता चलो,
धड़कनो से भी इबादत में खलेल पड़ता है..!!

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखें बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%20(31)

2 Lines Yaad Shayari

हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं,
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।

कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…

बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%209

Yaad Wali Shayari

दो लफ्ज़ क्या लिखे तेरी ‪याद‬ में हमने,
लोग कहने लगे तू आशिक‬ बहुत पुराना है।

मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।

अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,
पर मानने को किसी का साया हैं यादें।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2010

Yaad Anna Shayari

जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो!

यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है।

जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे
पर वादा है आप के यादो में ज़रूर आएंगे.

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2011

Yaad Rakhna Shayari

फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।

ना कर जिद अपनी हद मे रह ए दिल,
वो बड़े लोग है मर्जी से याद करते है।

ख्याल आँधी है उसका कि दिल काँप जाता है,
मेरे उदास ख्यालों किवाड़ मत खोलो।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2012

Shayari Yaad Ki

तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।

रख दी कायनात खुदा ने हमारे क़दमों में,
मगर हमने तुम्हारी यादों का सौदा नहीं किया।

खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव,
माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2013

Yaad Karoge Shayari

मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।

ज़माने के सवालों को मैं हँस के टाल दूं फ़राज़,
लेकिन नमी आँखों की कहती है मुझे तुम याद आते हो।

जेबें खाली हो चुकी पर हिचकियाँ अब भी जारी है,
ये कौन शख़्स है जो मुझे बेवजह भी याद करता है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2014

Ttumhari Yaad Shayari Hindi

दिन भर क्या हुआ कौन रात भर याद करे,
दिन तो बरबाद हुआ रात कौन बरबाद करे।

तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं,
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं।

दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
देकर होतो को कभी रुला न देना,
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना.

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2015

Yaad Miss You Shayari in Hindi

वो अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ इतने,
किस किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।

तुझसे दूर जाने का इरादा ना था,
सदा साथ रहने का भी वादा ना था,
तुम याद ना करोगे ये जानते थे हम,
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे अंदाज़ा ना था!

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है,
तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है,
न सोच कि भूल गया हूँ मैं तुझे,
रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2016

Yaad Shayari in Hindi For Wife

भूल न जाना अपनी वफ़ा की उन कसमों को,
तोड़ न देना हमारे प्यार की उन रस्मों को,
आप हमें याद करो या न करो कोई बात नहीं,
बस याद रखना साथ बिताये उन लम्हों को।

कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है।

ये आरज़ू नहीं किसी को भुलाएं हम,
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम,
जिस-जिस को जितना याद करते हैं,
उसे भी उतना ही याद आयें हम।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2017

Yaad Shayari in Hindi For Husband

जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।

इन आँखों ने भी दम तोड़ दिया तेरे आने के एतबार में
मुझे याद है वादा फरोशी तेरी तू ये इंतज़ार याद रखना

टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन,
जब पता चलेगा याद करने वाला याद बन कर रह गया।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2018

Dosti Yaad Shayari in Hindi

दूर है तुमसे कोई गम नहीं,
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं।

कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें।

जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2019

Yaad Shayari Status

न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके।

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने,
तब शायद आप की आंखें में भी बरसातें होंगी।

जीने की कुछ वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही, यादे तो होनी चाहिए।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2020

Yaad Shayari Quotes in Hindi

तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी है,
कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं।

सबने कहा, बेहतर सोचो तो बेहतर होगा,
मैंने सोचा, उसको सोचूँ, उससे बेहतर क्या होगा।

अपनी तो मोहब्बत की यही कहानी है,
टूटी हुई कश्ती ठहरा हुआ पानी है,
एक फूल किताबोँ मेँ दम तोड़ चुका है,
मगर याद नहीँ आता ये किसकी निशानी है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2021

Heart Touching Yaad Shayari

वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।

चाँद सितारों से तेरी बात करते हैं,
तनहाईयों में तुझे याद करते हैं,
तुम आओ या ना आओ मर्ज़ी तुम्हारी,
हम तो हरपल तुम्हारा इंतजार करते हैं!

याद करते हैं तुमको बहुत ज्यादा,
तुम्हारे बिना जिंदगी है हमारे बिल्कुल आधा।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%20(32)

Kabhi to Yaad Karoge Shayari in Hindi

कभी तुम्हारी याद आती है, कभी तुम्हारे ख्वाब आते है.
मुझे सताने के सलीके तो.. तुम्हे बेहिसाब आते है।

तड़पते हैं, न रोते हैं, न हम फ़रियाद करते हैं,
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,
अब देखते हैं किस दिन हमें वो याद करते हैं।

यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2022

Yaad Shayari Urdu

कुछ ऐसे तुम्हारे चेहरे की यादों में झूल जाते हैं,
याद करते रह जाते हैं और लिखना भूल जाते हैं।

न आप आए न ख़्वाब आया,
न ख़त आए न जवाब आया,
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर,
न तेरी याद का हिसाब आया।

तेरी यादों की कोई मंजिल होती तो अच्छा था,
खबर तो रहती कितना सफ़र तय करना है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2023

Cute Yaad Shayari in Hindi

तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।

ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता।

कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2024

Emotional Yaad Shayari in Hindi

मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं है,
फिर क्यों वो बार-बार आज़माए मुझे,
दिल उसकी याद से एक पल भी नहीं जुदा,
फिर कैसे मुमकिन है वो भूल जाए मुझे।

मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।

यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के..
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं.

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2025

Yaad Shayari in Hindi For Friends

हम तुम्हे याद करेंगे, तुम हमे याद करना..!
देखते है हिचकियां किसे आती है..!! ?

याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते​,​
आप की यही बात बहुत बुरी लगती है।

याद तो आती है, मगर विश्वास है,
किसी रोज़ रोशन होगी मेरी भी ज़िन्दगी,
महज़ इंतज़ार सुबह का नहीं किसी के लौटने का है।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2026

Yaad Shayari in Hindi For Ex Girlfriend

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती है।

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2027

Yaad Shayari in Hindi For Boyfriend

सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है

दर्द का पहाड़ लिये यादों के समंदर में डूबा रहता हूँ,
वो पूछते हैं कि तुम्हें पहाड़ पसंद है या समंदर।

गुजरती रात के साथ चांद
अपना सफर तय करता रहा,
तेरी यादों के किस्से में एक
और किस्सा जुड़ता रहा।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2028

Yaad Shayari WhatsApp Status

अनजान थे हम अनजान ही रहने दो,
किसी की यादों में हमें पल पल यूँ ही मरने दो,
क्यों करते हो बदनाम लेकर नाम हमारा,
अब तो इस नाम को गुमनाम रहने दो।

आज यह कैसी उदासी छाई है,
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल,
जाने आज किसकी याद आई है।

उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता।

Yaad%20Shayari%20in%20Hindi%2029

Yaad Aa rahi Hai Shayari in Hindi

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,
तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,
तुम्हे याद करने की…

आरजू होनी चाहिए किसी को #याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन #पूछता है #पिंजरे में बंद #पंछियों को,
याद वही आते है जो #उड़ जाते है। 

Also, Check Out:

Dard Bhari Shayari Status

Alone Status in Hindi

Dhoka Status in Hindi

Maa Quotes In Hindi

आज के इस लेख में बाद इतना ही, आशा करता हु कि ऊपर दिए गए Yaad Shayari in Hindi को पढ़कर आपको अच्छा लगा हगा। इस लेख को अपने दोस्तों मित्रों साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories